hindi shayari
लोग हमारी मौत की दुआ मांगते हैं,
हम बेशर्मी से जीये जाते हैं ।
उनकी तमन्ना है जनाजा देखने की,
हम खड़े होकर मुस्कुराते जाते हैं ॥
हम बेशर्मी से जीये जाते हैं ।
उनकी तमन्ना है जनाजा देखने की,
हम खड़े होकर मुस्कुराते जाते हैं ॥
रुसवाई का डर है... या अंधेरों से मोहब्बत,
अब चाँद को मैं आँगन में उतरने नहीं देता।♦♦
अब चाँद को मैं आँगन में उतरने नहीं देता।♦♦
udaasi bhari shayari in hindi
लिपटा है मेरे दिल से किसी राज़ की मानिंद,
वो शख्स... जिसको मेरा होना भी नहीं है।♫♫
वो शख्स... जिसको मेरा होना भी नहीं है।♫♫
miss u shayari
किसी के दिल की मायूसी जहाँ से हो के गुजरी
है,
हमारी सारी चालाकी वही पे खो के गुजरी है,
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना हैं,
तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है।◙◙
हमारी सारी चालाकी वही पे खो के गुजरी है,
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना हैं,
तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है।◙◙
sad shayri, सैड शायरी हिंदी
उलझी हुई शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो अपना ना हो उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।♀♀
जो अपना ना हो उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।♀♀
sad shayri images, सैड शायरी
love quotes
birthday wishesh
breakup quotes
वो मुझको भूल गया लेकिन
मुझसे ना भुलाया जाता है
खुशियों से मेल नहीं कोई
सागर का ग़म से नाता है।☼☼
वो मुझको भूल गया लेकिन
मुझसे ना भुलाया जाता है
खुशियों से मेल नहीं कोई
सागर का ग़म से नाता है।☼☼
sad shayari images, वैरी सैड शायरी
Kia Khabar Ab Wo Kahan Rahta Hai
Khush Rahe Yaar Jahan Rahta Hai■■
Khush Rahe Yaar Jahan Rahta Hai■■
sad shayri hindi, वैरी सैड शायरी फोटो
नज़रें मेरी राहों पे लगी है।
कि हज यार कभी तो मैं आएगा
किया है कितना इंतज़ार मैंने
ये रास्ता उसको बताएगा।□□
कि हज यार कभी तो मैं आएगा
किया है कितना इंतज़ार मैंने
ये रास्ता उसको बताएगा।□□
sad shayari status, सैड शायरी इमेज
Unki Chahat To Hum Bhi Rakhte Hai
Ho Na Ho Lekin Hum Bhi Dhadakte Hai
Wo Hme Yaad Kare Ya Na Kare
Lekin Hum To Sirf Unke Liye Hi Tdapte Hai▲▲
Ho Na Ho Lekin Hum Bhi Dhadakte Hai
Wo Hme Yaad Kare Ya Na Kare
Lekin Hum To Sirf Unke Liye Hi Tdapte Hai▲▲
उनकी चाहत तो हम भी रखते हैं
हो न हो लेकिन हम भी उनके दिल मे धड़कते हैं
वो हमें याद करें या न करें
लेकिन हम तो सिर्फ उनके लिए ही तड़पते हैं◘◘
हो न हो लेकिन हम भी उनके दिल मे धड़कते हैं
वो हमें याद करें या न करें
लेकिन हम तो सिर्फ उनके लिए ही तड़पते हैं◘◘
Comments
Post a Comment